कड़वा है मगर सच है
***************
************
1. शेर दिन में 20 घन्टे
सोता है अगर मेहनत
सफलता की कुंजी होती
तो गधे
जंगल के राजा होते।
2.कोई आपको धोखा दें यह
उसकी गलती है
वही इन्सान अगर आपको
दोबारा धोखा दे तो यह
आपकी गलती है।
3. अच्छी जिन्दगी जीने के
दो ही तरीके है
जो पसन्द है उसे हासिल
कर लो
जो हासिल है उसे पसन्द
करना सीख लो।
4. दुनिया की सबसे सस्ती
चीज है सलाह
एक से माँगो हजारो से
मिलती है
और सबसे मँहगा है सहयोग
हजारो से माँगो एक से
मिलता है
5.कठीन समय मे समझदार
व्यक्ति रास्ता खोजता
है ओर कायर बहाना।
6.झुकता वही है जिसमें
जान सोती है
अकडना तो लाश की
पहचान होती है।
7.जिसने खरचा(व्यय) कम
करने की बात सोची
समझ लो उसने कमाने की
अक्ल खो दी।
8.हीरे की काबलियत
रखते हो तो अंधेरो में
चमका करो
रोशनी में तो काँच भी
चमकते है।
9.अपने होसले को ये मत
बताओ की तुम्हारी
तकलीफ कितनी. बडी है
अपनी तकलीफ को बताओ
की तुम्हारा होंसला
कितना बडा है।
10.जिंदगी मे जो हम
चाहते है वो आसानी से
नही मिलता
लेकिन जिँदगी का सच ये है
की
हम भी वही चाहते है
जो आसान नही होता।
11आप चाहे कितने भी
अच्छे काम करो
या कितने भी इमानदार
बनो.,..
पर दुनिया तो आपकी एक
गलती का इन्तजार कर
रही है।
12. खुश हूं और सबको खुश
रखता हुँ
लापरवाह हुँ फिर भी
सबकी परवाह करता हुँ
मालुम है कोई मोल नही
मेंरा
फिर भी अनमोल लोगो से
रिस्ता रखता hai...